कहानी संग्रह >> जंगल की एक रात जंगल की एक रातलीलावती भागवत
|
0 5 पाठक हैं |
जंगल की एक रात चार बहादुर लड़कियों मीना, उसकी छोटी बहन स्वाति, गौतमी तथा यमू की ‘पातालेश्वर” की यात्रा पर जाने का एक दिलचस्प लेखा-जोखा है। जंगल में एक झरने के पास एक बाघ के साथ भयंकर मुठभेड़ में वे एक-दूसरे से बिछड़ जाती हैं और उसके बाद लुटेरों के गिरोह से सामना, कुएँ में गिरना तथा अकेले ही आँधेरे में पूरी रात बिताना जैसी चुनौतियों की श्रृंखला शुरू हो जाती है। बाद में फिर उनका आपस में मिलन हो जाता है और वे पुलिस के खोजी दस्ते के साथ घर वापस लौट आती हैं, साथ ही वे कुख्यात लुटेरों का पता लगाने में पुलिस की मदद भी करती हैं। यह कहानी रोमांचक तथा दिलचस्प घटनाओं के माध्यम से बड़ी कुशलतापूर्वक बुनी गई है।
|